{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मध्यप्रदेश में आने वाले समय में विद्युत विभाग में होगी नियमित भर्ती, युवाओं के लिए रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में आने वाले समय में विद्युत विभाग में नियमित भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में आने वाले समय में विद्युत विभाग में नियमित भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। बता दें कि मप्र विद्युत कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन मंदसौर वृत्त की बैठक स्थानीय श्रम शिविर में हुई। बैठक के दौरान प्रांतीय महामंत्री डीएस चंद्रावत ने कहा कि विद्युत विभाग में संगठन की सक्रियता जरूरी है। आने वाले समय में ऊर्जा विभाग नियमित पदों पर भर्ती करेगा। 

संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में आने वाले समय में विद्युत विभाग में होने जा रही नियमित भर्ती में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को शामिल कराने के लिए फेडरेशन प्रयासरत है। इससे संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सभी से संगठन को मजबूत करने में सहयोग मांगा गया। बैठक में रीजनल सेक्रेट्री अरुण राठौर, मल्हारगढ़ डिविजन अध्यक्ष जावेद हुसैन बाबर, आनंद राव जाधव, सुरेश श्रीवास्तव, डीके पाठक, मंदसौर संरक्षक राजेंद्र चाष्टा, जगदीश पाटीदार, गरोठ अध्यक्ष महेंद्र सोनी, सीतामऊ अध्यक्ष राजवीर सिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी बैठक के दौरान डिविजन और वृत्त शाखाओं का पुनर्गठन किया गया। 

इन पदाधिकारियों को मिली नियुक्ति

नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। गरोठ डिविजन में संरक्षक आरएस सेठिया, एनके गुप्ता, अध्यक्ष महेंद्र सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष जीआर मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, भावसार, उपाध्यक्ष प्रवीण रमेश मालवीय, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव सुभाष छालीवाल बनाए गए। सीतामऊ डिविजन में केएस देवड़ा, केएस भट्ट, गणपत लाल बीलोदिया, अध्यक्ष राजवीर सिंह शक्तावत, कार्यवाहक अध्यक्ष मुत्रा खान मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कारूलाल बामनिया, उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडे, नंदकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश नारायण शर्मा, सचिव श्यामलाल चौधरी नियुक्त हुए। मंदसौर डिविजन में एसएल पाटीदार, राजेंद्र चाष्टा, जगदीश पाटीदार, अध्यक्ष नरेंद्र राव नवले, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित कोचट व अन्य बनाए गए। मंदसौर वृत्त शाखा में अध्यक्ष दिलीप शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर खरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पटेल सहित अन्य की नियुक्ति हुई। संचालन अरुण राठौर ने किया। आभार अध्यक्ष शर्मा ने माना।