MP News: करोड़ो की लागत से मप्र में बनेगी नई सड़के, पुरानी सड़कों का किया जाएगा मेंटेनेंस
MP News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।अब नगरीय निकायों के सड़कों के मेंटेनेंस और नई सड़कों के निर्माण के लिए बजट तक का इंतजार नहीं करना होगा। सरकार के द्वारा सभी नगरीय निकायों में सड़क निर्माण और मेंटेनेंस के लिए 1700 करोड रुपए का बजट आवंटित कर दिया गया है और अब सभी पुराने सड़कों का मेंटेनेंस होगा साथ ही साथ नहीं सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
नागरिकों को बारिश के दौरान खराब सड़कों की वजह से परेशान होना पड़ता है । सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए बजट से पहले ही सड़क मेंटेनेंस और निर्माण के लिए पैसे दे दिए हैं।
कॉलोनी के मुख्य मार्ग की मरम्मत पर देना है ज्यादा ध्यान
राशि जारी होने के साथ ही वार्निंग भी जारी किया गया है और स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सड़कों का निर्माण और मेंटेनेंस नगरीय निकाय के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग और परामर्श से ही किया जाएगा। कॉलोनी के पहुंच मार्ग और उनके अंदर की सड़कों को ठीक करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
इन संभागों को मिली सबसे ज्यादा राशि
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगमों को सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 25-25 करोड़ रुपए मिले है ।
जबलपुर संभाग को :188 करोड
उज्जैन संभाग को :168
इंदौर को :167
भोपाल को :165
नर्मदापुरम को :147
रीवा को: 138
ग्वालियर को :110
शहडोल को: 76
चंबल को :72
सागर संभाग के निकायों को: 61 करोड़ रुपए