MP News: मप्र में यहां बनेगा नया 4-लेन बायपास, 557 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, इन गांवो की चमकेगी किस्मत
MP News: केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में फोरलेन बाईपास निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और जल्दी इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
इसके लिए 25 गांवों की 557 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। करीब 35.60 किलोमीटर लंबा यह बाईपास लोगों को बेहद कम समय में उनके मंजिल तक पहुंचाएगा। 9 महीने तक इसके लिए विस्तृत सर्वे किया गया है इसके बाद इसके रूट को मंजूरी दी गई है।
मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) और जिला प्रशासन की बैठक में तय किया गया है कि भूमि अधिग्रहण का कार्य 6 से 8 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रहेगा। आपको बता दे इस काम के लिए टोटल 470 करोड रुपए खर्च होना है और इसमें अभी तक रायसेन कलेक्टर के पास 100 करोड रुपए तक आ गया है।
वन विभाग की मंजूरी जरूरी
बायपास के मार्ग में वन विभाग और अन्य सरकारी विभागों की भूमि भी आ रही है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सभी विभागों से आवश्यक अनुमतियां ली जाएंगी। मंजूरी मिलते ही भूमि अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया एक साथ आगे बढ़ेगी। इस परियोजना से भोपाल के ट्रैफिक प्रबंधन में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
रूट और यात्रा समय में बदलाव
• यह 4-लेन बायपास रतनपुर रोड से शुरू होगा।
• कोलार और रातीबड़ होकर भोपाल-देवास रोड से गुजरेगा।
• फंदा कलां तक इसकी लंबाई 35.60 किलोमीटर होगी।
• इसके निर्माण से यात्रा का समय मौजूदा 1.5 घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट रह जाएगा।