{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: विदेश में पढ़ेंगे मप्र के छात्र, राज्य सरकार देगी स्कॉलरशिप, जानिए पूरी खबर

 

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई शानदार योजनाएं चलाई जा रही है। राज्य सरकार अनारक्षित वर्ग के छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देगी। हर साल सरकार 20 स्टूडेंट्स को विदेश पढ़ने भेजेगी जिसका खर्च स्कॉलरशिप से दिया जाएगा।

केवल इन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

 इस योजना का लाभ केवल उन छात्रों को दिया जाएगा जिन्हें ग्रेजुएशन में 60% से अधिक अंक मिले हो।इसके अलावा उनके परिवार का वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 आयु सीमा


 PG स्तर के विद्यार्थियों की उम्र 30 साल और Phd शोध के लिए 35 साल रखी गई है। इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आप साल में दो बार अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही दिया जा सकता है।

ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई


 इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट htttps://highereducation.mp.gov.in पर जाना होगा और यहां जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।


 इस स्कॉलरशिप योजना में विद्यार्थियों के फीस का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा वीजा शुल्क, बीमा, वायुयान किराया और अन्य विभिन्न खर्चों के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। बाकी खर्च छात्र के बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा जमा कराया जाएगा।