MP News: खरगोन शहर की विंध्य विहार कॉलोनी में चार घरों के ताले टूटे, आठ लाख के आभूषण व नकदी ले गए बदमाश
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन शहर के सनावद रोड स्थित पॉश कॉलोनी विंध्य विहार में शनिवार रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चार मकानों के ताले तोड़ सोने-चांदी के आभूषणों सहित नकदी ले गए। महज 15 दिन पहले भी इसी कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई थी। इस बार चोर करीब आठ लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले गए। सबसे पहली वारदात रिटायर्ड क्लर्क ओमप्रकाश ताम्रकर के घर हुई। ताम्रकर परिवार राखी मनाने इंदौर गया हुआ था। रविवार सुबह पड़ोसी से खबर मिलने पर वे लौटे और देखा कि ताले टूटे हुए हैं। घर से सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। बदमाश वारदात के दौरान अलमारी व पलंग पर पूरा सामान बिखरा गए। सूचना मिलने पर मौके पर जैतापुर थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच की।
बदमाशों ने फ्रिज में रखे डिब्बे भी खंगाले
शिक्षक दिनेश निगोले भी परिवार सहित धूलकोट गए हुए थे। रविवार सुबह लौटने पर देखा कि अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा है। सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के व नकद रुपए गायब थे। उन्होंने बताया चोरों ने फ्रिज के हर डिब्बे को भी खंगाला। निगोले ने बताया बदमाश चोरी के दौरान साथ लाए लड्डु मौके पर ही छोड़ गए। तीसरी वारदात पाटीदार परिवार के दो मकान में हुई। वह भी सुने थे। चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे व कीमती सामान लेकर चलते बने।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
शकुंतला रुहल, एएसपी, खरगोन ने इस मामले में बताया कि विंध्य विहार कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। रहवासियों से सीसीटीवी फुटेज मिले है। इसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गश्त बढ़ाई जाएगी।