{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मप्र के इन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, आदेश जारी, जानें क्या है वजह 

 

MP News: मध्य प्रदेश से अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजीयन विभाग में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल जिला पंजीयन और प्रशासन ने सभी तीनों पंजीयन कार्यालय के सब रजिस्ट्रार से लेकर प्रभारी रजिस्टर और कर्मचारियों को अवकाश नहीं लेने और पेंडिंग काम को जल्द पूरा करने का आदेश दिया है।

 

 बता दे की सर्वर से लेकर सिस्टम तक को अपडेट किया गया है ताकि लोड में सर्वर में दिक्कत ना आ सके इसके लिए अतिरिक्त एक्सपट्र्स को भी नियुक्त कर दिया गया है।

 

 आपको बता दे नवरात्र में संपत्तियों की खरीदारी बढ़ जाती है ऐसे में कार्य तेजी से करने का आदेश दिया गया ताकि उसे समय कोई परेशानी नहीं आए।भोपाल के संपन्नता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और यहां बड़े पैमाने पर लोग प्लॉट भी खरीद रहे हैं। पंजीयन विभाग को जानकारी मिली है कि 80000 संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन बस भोपाल शहर में हो सकता है ऐसे में तेजी से काम पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।

 कर्मचारियों को अभी अवकाश नहीं दिया जाएगा। सितंबर महीने का पहला सप्ताह अपेक्षाकृत ठंडा रहा है। अभी तक मात्र 25 28 पंजीयन ही हुए हैं वहीं पंजीयन विभाग के द्वारा 38 करोड़ की कमाई की गई है और अब पितृपक्ष के बाद प्रॉपर्टी खरीदारी काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

 पंजीयन अफसर का कहना है कि हर दिन लोग बड़ी संख्या में सौदे कर रहे हैं लेकिन पंजीयन के लिए शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं और नवरात्र में बड़े पैमाने पर बुकिंग की तैयारी की जा रही है। इस बार सरवर का प्रॉब्लम नहीं आएगा क्योंकि पहले ही इसको अपडेट कर दिया गया है और कर्मचारियों को काम पर लगा दिया गया है। कर्मचारियों को सारा कार्य जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है।