{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: खुशखबरी! मध्य प्रदेश के इस जिले में बनेंगी 42 नई सड़के, तय हुआ बजट

 

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब यहां के लोगों को खराब सड़कों की वजह से परेशान नहीं रहना पड़ेगा। पहले यहां सड़क नगर निगम के द्वारा बनाया जाता था लेकिन अब पीडब्ल्यूडी के द्वारा जल्दी यहां पर सड़क निर्माण का काम किया जाएगा ताकि लोगों को सड़क से जुड़ी परेशानियां न हो।

 

शुरुआती में 22 क्षेत्र की 42 सड़कों को चुना गया है। इनमें से सात क्षेत्रों की सड़कों के लिए निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 करोड़ रुपए की राशि से इन्हें तैयार किया जाएगा।

पहले चरण में ये रोड बनेंगी


-4.68 करोड़ रुपए एलबीएलआइ से मनीषा मार्केट मार्ग।


-3.02 करोड़ रुपए हबीबगंज पुलिस स्टेशन से सुभाष स्कूल, साउथ टीटी नगर मार्ग निर्माण।

-3.99 करोड़ रुपए कैंपियन स्कूल, 1100 क्वार्टर, 1100 चौराहा से भोजपुर क्लब रोड।

-0.45 करोड़ रुपए सीएपीटी कान्हासैया व संबंधित मार्ग।

-4.68 करोड़ रुपए डीआरपी लाइन नेहरू नगर की सभी अंधरुनी सड़कें

-4.29 करोड़ रुपए वार्ड क्रमांक 26 बरखेड़ी खुर्द में भवंस भारती स्कूल से दुर्गा मंदिर, वीला भवन के पास सीसी रोड।

-3.83 करोड़ रुपए तुलसी नगर पहुंच मार्ग, 45 बंगला, नार्थ टीटी नगर रोड बीटी रिन्यूअल।

 इन सड़कों के निर्माण से सड़क से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएगी। टूटी फूटी सड़कों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सड़क निर्माण होने से इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। अगले साल के बरसात से पहले सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और बाकी चरण का काम भी पूरा किया जाएगा। पहले चरण का काम अभी किया जा रहा है अन्य चरण का काम बाद में किया जाएगा।