{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मध्य प्रदेश में मिला सोने का भंडार, इस जिले में जल्द शुरू होगी खुदाई, जाने पूरी खबर

 

MP News: मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और देश के दिल में सोने का भंडार मिला है। जल्द ही राज्य में गोल्ड की खुदाई शुरू होने वाली है।कटनी के स्लीमनाबाद में इमलिया गोल्ड व बेस मेटल ब्लॉक परियोजना की लोक सुनवाई पूरी हो गई।

 सामने जानकारी के अनुसार पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद सोना तांबा लिंक स सिल्वर का खनन शुरू हो जाएगा। यह खदान 6.51 हेक्टेयर में फैला हुआ है और उम्मीद है कि इसमें 3.5 लाख टन गोल्ड अयस्क है

हर साल यहां से 33,214 टन गोल्ड अयस्क समेत अन्य खनिज निकाले जाएंगे। यहां 6.5 हेक्टेयर में 3.35 लाख टन गोल्ड अयस्क है। इससे 3.4 टन सोना मिलेगा।

 मुंबई की कंपनी यहां से निकालेगी अयस्क


स्लीमनाबाद तहसील के इमलिया गांव में खसरा 1536, 1537, 1563, 1564, 1565 व 1576 के 6.51 हेक्टेयर में गोल्ड(Gold Mine) समेत कॉपर, लेड-जिंक व सिल्वर के खनन के लिए 50 साल की लीज 21 सितंबर 2020 को मप्र खनिज विभाग ने दी है।

केंद्रीय खान मंत्रालय ने 23 अगस्त 2023 को खनन योजना को मंजूरी दी। खनन का ठेका मुंबई की प्रॉस्पेक्ट रिसोर्सज प्राइवेट लिमि. को दिया है। यहां गोल्ड का खनन शुरू होने से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश का इकोनामी भी काफी मजबूत हो जाएगा।