{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: किसानों को रोज सुबह 8 बजे मिलेंगे हरी मिर्च के भाव, कपास के भाव भी किए जाएंगे जारी 

 

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में फिलहाल हरी मिर्च का बंपर उत्पादन हो रहा है, लेकिन व्यापारियों द्वारा मनमर्जी से खरीदी की जाती थी। इसके चलते किसानों को भारी खर्च के बाद ही हरी मिर्च के बेहतर दाम नहीं मिल रहे थे। इस समस्या को लेकर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।

इसके बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को हरी मिर्च उत्पादक किसानों और मिर्च खरीदी करने वाले व्यापारियों की संयुक्त बैठक ली। एसडीएम और मंडी सचिव की मौजूदगी में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब किसानों को उसी दिन के हरी मिर्च के भाव सुबह 8 बजे मिल जाएंगे।

इससे किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी होगी। किसानों से मिर्च खरीदने वाले व्यापारियों को मंडी द्वारा रजिट्रेस्शन भी किया जाएगा। किसानों से सिर्फ लाइसेंसधारी व्यापारी द्वारा मिर्च खरीदी की जाएगी। इसके लिए गुरुवार से ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बुधवार को बिस्टान रोड स्थित अनाज मंडी परिसर के सभागृह में एसडीएम वरिंद्र कटारे और मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने किसानों और व्यापारियों के साथ करीब एक घंटा बैठक की।

अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बाते सुनकर मौके पर ही समस्या का निराकरण कराया। साथ ही नियमानुसार मिर्च खरीदी करने के निर्देश दिए।

आज से ही किसानों के लिए लागू होगी व्यवस्था

किसान संगठन के गोपाल पाटीदार, कमलेश पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हरी मिर्च का उत्पादन हो दाम रहा है। लेकिन किसानों के उचित नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसडीएम कटारे ने बताया कि बैठक में तय नियम के अनुसार ही किसानों से हरी मिर्च की खरीदी होगी। व्यापारियों द्वारा गुरुवार को सुबह 8 बजे भाव तय कर उन्हें जारी करेंगे। हरी मिर्च के भाव के मंडी के सूचना बोर्ड के साथ ही किसानों के वाट्सअप ग्रुप में भी शेयर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन व्यापारी भाव तय कर सुबह 8 बजे जारी करेंगे।

कपास के भाव भी किए जाएंगे जारी

एसडीएम कटारे ने बताया कि हरी मिर्च के साथ ही किसानों ने कपास के भाव भी जारी करने की मांग की। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में कपास और मिर्च दो प्रमुख फसलें है। किसानों ने मंडी प्रशासन से आसपास क्षेत्रों की मंडियों के कपास के भाव भी जारी करने की मांग की। किसानों की मांग पर एसडीएम कटारे ने मंडी सचिव निमामा को अन्य मंडियों के कपास के भाव भी जारी करने के निर्देश दिए। इस बैठक में करीब 200 किसान और व्यापारी शामिल हुए थे।