{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मंदसौर और नीमच में लगे भूकंप के झटके, राजस्थान का प्रतापगढ़  रहा मुख्य केंद्र

 

MP News: मंदसौर व नीमच जिले से लगे राजस्थान के प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह अचानक भूकंप के झटकों के साथ ही एक तेज आवाज सुनाई दी। सुबह 10.07 बजे जब लोग कार्यों व्यस्त थे तब भूकंप का असर नीमच जिले के जीरन क्षेत्र व मंदसौर जिले के पिपलियामंडी के समीपवर्ती क्षेत्रों में भी नजर आया। नीमच के कुचड़ौद, हरवार व आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार यह भूकंप 3.9 तीव्रता का था। जो प्रतापगढ़ जिले में 24.09 अक्षांश और 74.88 देशांतर पर स्थित रहा। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस की वेबसाइट पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक झटके के साथ एक बड़ी ध्वनि तरंग भी दर्ज की है जो स्थानीय सतह के कंपन से उत्पन्न होती है। 

सुबह 10.07 बजे जमीन में कंपन और साथ ही गड़गड़ाहट जैसी ध्वनि महसूस हुई। कई लोग घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। मंदसौर व नीमच जिले के वीडियो भी सामने आए। हालांकि दोनों जिलों में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।