{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मप्र के मुरैना जिले के झुंडपुरा कस्बे में 3 दिन से पेयजल सप्लाई ठप, वैकल्पिक व्यवस्था न होने से भटके लोग

 

MP News: कस्बे में तीन दिन से पेयजल सप्लाई पूरी तरह ठप्प है। इससे नगर में गंभीर जल संकट खड़ा हो गया है। रविवार शाम और सोमवार को सुबह पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। कारण यह है कि बिजली की लाइन में खराबी होने से वाटर पंप नहीं चला। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे की पेयजल आपूर्ति करने वाली बिजली लाइन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे लाइन में खराबी आ गई। शुक्रवार और शनिवार को सदर बाजार सहित कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा।

लोग पीने के पानी और रोजमर्रा के कामों के लिए हेडपंप पर निर्भर रहे। सुबह से ही हैंडपंपों पर लंबी कतारें लगी रहीं। लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने स्थिति को गंभीरता से लिया। उन्होंने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लेकिन रविवार को डाली गई केबल भी जल गई।

जली हुई केबल को ही सुधारने का काम हुआ शुरू

परिषद वैकल्पिक केबल की व्यवस्था नहीं कर सकी। मजबूरी में कर्मचारियों ने सोमवार सुबह से जली हुई केबल को ही सुधारने का काम शुरू किया। नपा कर्मचारी बाबू सिंह सिकरवार और बृजमोहन ने बताया कि बिजली की खराबी से पानी की सप्लाई रुकी है। सुबह से वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश की, लेकिन केबल जल गई। दूसरी केबल नहीं होने से उसी को सुधारा जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन फॉल्ट हो रहे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं।

पोल लगाने पत्र लिखा

अशोक कुमार वाल्मीकि, सीएमओ नगर पालिका झुंडपुरा ने कहा कि बिजली विभाग को पोल लगाने के लिए पत्र लिखा गया है। आज फिर अधिकारियों से बात की गई है। लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए केबल उपलब्ध नहीं है।