MP News: मप्र में इन 8 जिलों को जोड़कर बनेगा नया जंगल, राज्य सरकार ने तैयार किया प्लान
MP News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत राज्य के पन्ना टाइगर रिजर्व का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब जाएगा जिसका सीधा असर वन्य जीवों पर पड़ेगा। इस परियोजना शुरू होने के बाद इस एरिया का 25% हिस्सा प्रभावित होगा। इस नुकसान के भरपाई के लिए राज्य सरकार ने सतना पन्ना टीकमगढ़ छतरपुर सागर रीवा दमोह और कटनी जिलों को शामिल कर 47000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप प्लान तैयार किया है।
राज्य सरकार ने तैयार किया प्लान
इस योजना को लागू करने के लिए एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना को बनाई गई है। आठ जिलों से वार्षिक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है और सतना जिले ने 5 करोड रुपए का आपो प्रस्तावित तैयार कर लिया है जिसमें बाघ और गिद्धों का विशेष संरक्षण पर ध्यान दिया जाएगा।
इस योजना को चार हिस्सों में बांटा गया है जिसमें सुरक्षा रहवास प्रबंधन जागरूकता अभियान और वन विभाग का सुरक्षा शामिल है। योजना का उद्देश्य वन्यजीवों और जैव विविधता की रक्षा करने के साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष को भी शून्य करना है।
वन विभाग दरभंगा कंजर्वेशन रिजर्व का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है और जुलाई के अंत तक इसका प्रस्ताव तैयार हो जाएगा इसके बाद 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में सहमति ली जाएगी और साल 2025 के अंत तक इस प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति दे दी जाएगी। के बाद बाघों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाया जाएगा और उनके लिए जल स्रोत का व्यवस्था भी किया जाएगा। यहां जानवरों के रहने से लेकर हर तरह की व्यवस्थाएं विशेष तरीके से की जाएगी। यह मुख्य रूप से जानवरों के विशेष ध्यान रखने के लिए बनाया गया है ताकि जानवर किसी भी हादसे के शिकार ना हो। अगले साल इसका कार्य शुरू हो जाएगा।