{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP सरकार के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया विवादित ब्यान, मचा बवाल

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में आज एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की मोहन यादव सरकार के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दे दिया। मंत्री के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने सामने आकर कहा है इस ब्यान को गलत तरीके से ना देखा जाए। 

पाठकों को बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने आज भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर यह आपत्तिजनक बयान दिया है। मंत्री विजय साह के बयान देने के बाद पूरे देश में उनका वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने आज इंदौर जिले के महू में कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा था, प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उन लोगों की ऐसी-तैसी करा दी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विजय शाह ने यह ब्यान सोमवार को इंदौर जिले के महू क्षेत्र के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान दिया था। इस कार्यक्रम का वीडियो आज मंगलवार को सोशल मीडिया वायरल हुआ। 

इंदौर जिले के मऊ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाह ने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंद भाइयों को मारा था और मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेज कर ऐसी की तैसी कर दी।

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अब मोदी जी उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते, इसलिए उनके समाज की बहनों को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा बनाया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी। मंत्री शाह इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज, जाती की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि मंत्री विजय शाह 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को लेकर विवादित टिप्पणी करने के कारण पहले भी मंत्री पद से हटा दिया गया था। उस दौरान पार्टी ने स्वयं मंत्री विजय शाह से इस्तीफा ले लिया था।