{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खुशखबरी! मप्र के इस विभाग में 50000 से अधिक पदों पर निकलेगी वैकेंसी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

 

MP News: मध्य प्रदेश में बिजली विभाग में 50000 से अधिक पदों पर वैकेंसी आने वाली है। मध्य पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनियों में अधिकारी और कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाली है। सरकार ने बिजली गुल होने या फिर बिजली बिल में गड़बड़ी जैसी शिकायतों को रोकने के लिए वैकेंसी लाने का आदेश जारी किया है। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियां कर्मचारियों की कमी झेल रही है जिसकी वजह से उपभोक्ता सेवा पर असर पड़ रहा है।

14 साल बाद आएगी वैकेंसी 

अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार यानी कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव इस प्रस्ताव पर मोहर लगा सकते हैं। 14 सालों के बाद बिजली विभाग को नए पद मिलने वाले हैं। पहले साल 2011 में 48000 पदों पर स्वीकृति दी गई थी।

कंपनियों में पुराने अधिकारी और कर्मचारी लगातार रिटायर्ड हो रहे हैं ऐसे में नियमित कर्मचारियों की कमी हो गई है। जिस अनुपात में उपभोक्ता बड़े हैं और पदों की कमी हुई है इसकी वजह से राज्य में परेशानी बढ़ने लगी है।

 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रखा। ऊर्जा मंत्री का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्द से जल्द राज्य में वैकेंसी आएगी।

कम होगी बेरोजगारी दर 

सरकार के इस फैसले से मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर कम होगी। 50000 से अधिक पदों पर परमानेंट वैकेंसी आने से तमाम युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्दी वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा ताकि युवाओं को बिजली विभाग में नौकरी का अवसर मिल सके। सरकार के इस फैसले से युवाओं के बीच खुशी देखने को मिल रही है। सबसे बड़ी बात है कि इस बार आने वाली वैकेंसी परमानेंट होगी।