{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: मोहन यादव सरकार देगी युवाओं को 50 लाख का लोन, खुद का बिजनेस कर सकेंगे खड़ा 

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को खुद का बिज़नेस खड़ा करने हेतु डॉक्टर मोहन यादव सरकार लाखों रुपए का लोन देने की तैयारी कर रही है। मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवा सरकार से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

पिछले दिनों मोहन यादव सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक संचालक इतिशा जैन ने इस योजना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए यह योजना चलाई गई। 

योजना के तहत सरकार की तरफ से युवाओं को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही तीन प्रमुख योजनाओं में अलग-अलग लाभ दिए उठाकर अपने व्यवसायिक सपनों को साकार कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत इस प्रकार मिलेगा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाभ 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक का ऋण भी 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ मिलेगा।  इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत छोटे व्यवसायों के लिए प्रदेश के युवाओं को सरकार की तरफ से 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ प्रदान किया जा रहा है। 

इस प्रकार करें बेरोजगारी हुआ लोन लेने हेतु आवेदन

मध्यप्रदेश राज्य बेरोजगार युवा अगर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने हेतु सरकार से लोन लेना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को काफी सरल और सुगम बनाया गया है। इच्छुक बेरोजगार युवा MP ऑनलाइन के माध्यम से समस्त पोर्टल (SAMAST PORTAL) पर जाकर लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्यम योजना और लोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। 

प्रभारी सहायक संचालक इतिशा जैन से मिली जानकारी के अनुसार इन योजनाओं के तहत आवेदकों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिया जाएगा। सरकार यह लोन प्रदेश के युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने हेतु प्रोवाइड करवा रही है।