{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Amrit Bharat Station Yojana: मप्र के इस जिले में रेलवे स्टेशन के अधिकांश काम हुए पूरे, दिवाली से पहले  होगा लोकार्पण

 

Indian Railway: मप्र प्रदेश के भिंड जिले को दीपावली से पहले रेलवे विभाग बड़ी सौगात दे सकता है। रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम अनुरुद्ध सिंह शनिवार को भिंड आए। भिंड में उनका पहला दौरा था।

यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों को देखा। साथ ही, इनके उद्‌घाटन कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में भी समीक्षा की। मीडिया से बातचीत के दौरान डीआरएम सिंह ने बताया कि नई ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति केंद्रीय स्तर पर होने वाली कॉन्फ्रेंस से होती है।

हमारे पास सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के पत्र आए हैं। इनके आधार पर ट्रेनों को शुरू करने का प्रस्ताव कॉन्फ्रेंस में रखा जाएगा। उनसे पूछा कि कौन कौन सी गाड़ियों के प्रस्ताव हैं, तो उन्होंने इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा।

डीआरएम अनिरुद्ध कुमार निरीक्षण विशेष गाड़ी से शनिवार को सुबह भिंड पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर विकसित कार्य देखे। डीआरएम ने बताया कि भिंड स्टेशन पर अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा।

दीपावली से पहले किया जा सकता है रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

डीआरएम ने कहा कि यह लोकार्पण दीपावली से पहले भी किया जा सकता है। इसके संबंध में रेल मंत्रालय की निर्णय लेना है। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय, प्रतीक्षालय और वीआईपी रूम का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टालों की जांच की। उन्होंने स्टालों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की और उन्हें निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही सामान बेचने के आदेश दिए।

स्टेशन चमकता हुआ मिलना चाहिए

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्रभारी स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब उद्घाटन हो, तो पूरा स्टेशन चमकता हुआ मिलना चाहिए। डीआरएम को स्टेशन के बाहर कुछ बाइक खड़ी नजर आईं। इस पर उन्होंने आरपीएफ के एसआई को बुलाया और पूछा कि यह गाड़ियां पार्किंग में क्यों खड़ी नहीं की गईं? डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर तीन का निरीक्षण किया और कहा कि इसे पूरा कवर्ड किया जाना चाहिए।

सोनी, मालनपुर स्टेशन भी देखा

भिंड स्टेशन के निरीक्षण के बाद चंबल पुल पर गए। वहाँ उन्होंने ब्रिज की अनुरक्षण गुणवत्ता की परख की । यहाँ से लौटने के डीआरएम ने सोनी स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही मालनपुर स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे।