{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विशेष अभियान में बने 2400 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, शिविरों में उमड़ी भीड़

 

Tikamgarh News: दो दिन तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 2400 से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह अभियान जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में एक साथ चलाया गया। नगर परिषद क्षेत्र के 6 वार्डों में शिविर लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

हालांकि साइट की स्पीड धीमी होने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई हितग्राही सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहे। शिविरों का संचालन नगर परिषद अधिकारी और सिटी मिशन मैनेजर के मार्गदर्शन में किया गया।

जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों की समग्र आईडी की ई-केवायसी नहीं हुई थी, उनकी ई-केवायसी भी मौके पर की गई। पंचायत स्तर के कर्मचारी लोगों को पंचायत भवन तक लाए और प्रक्रिया में मदद की।