जिला अस्पताल में 1900 से ज्यादा मरीज, अव्यवस्था से जूझ रहे लोग
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को रिकॉर्ड 1900 से अधिक मरीज पहुंचे, जिससे भीड़ संभालना मुश्किल हो गया। सुबह 9 बजे तय समय पर डॉक्टर न आने से मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम होने के बावजूद कुप्रबंधन के कारण मरीजों को क्रम से इलाज नहीं मिल पाया।
मौसमी बदलाव के चलते सर्दी-खांसी, वायरल फीवर और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी है। आमतौर पर यहां 700-800 मरीज आते हैं, लेकिन सोमवार को 1900 और मंगलवार दोपहर तक 1500 मरीज पहुंच गए।
हजूरी नगर के दयाराम ने बताया कि पर्ची बनवाने के बाद डॉक्टर नहीं थे, इसलिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कुलदीप रजक और बुजुर्ग रामदयाल ने भी यही शिकायत दोहराई कि भीड़ के धक्कों के कारण बार-बार लाइन में पीछे जाना पड़ा।
अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार 7 अगस्त को 1600, 8 अगस्त को 1400, 10 अगस्त को 1900 और 11 अगस्त को 1500 मरीज आए। अवकाश वाले दिनों में संख्या कम रही।
मरीज महेश कुमार ने कहा कि शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है, जबकि अरविंद चढ़ार ने बताया कि चाची का पेट दर्द बढ़ने पर वह उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन ने कहा कि समय पर डॉक्टर न आने और भीड़ से हो रही दिक्कतों के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए जाएंगे। मरीजों के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।