Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख से भी अधिक नए आवास बनाए जाएंगे, इस प्रकार ऑनलाइन करें आवेदन
मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में गरीब और आवासहीन परिवारों को घर देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने अगले 5 वर्षों में 10 लाख से भी अधिक नए आवास बनाने की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की कार्य योजना को मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत सफाई कर्मी, पथ विक्रेता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निर्माण श्रमिकों के साथ-साथ अकेली महिलाओं ,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक व अन्य कमजोर सभी वर्गों को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है।
अगर हम आज की बात करें तो अब तक 8.50 लाख आवास बना दिए गए हैं
मध्य प्रदेश में अब तक इस योजना के तहत 22974 करोड रुपए की लागत से 8.50 लाख घर बनाए जा चुके हैं । अब इस योजना के दूसरे चरण में केंद्र सरकार ने देशभर में एक करोड़ से भी अधिक आवास बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 10 लाख घर मध्य प्रदेश को आवंटित कर दिए गए हैं।
नगरीय क्षेत्रों में नगरीय विकास और आवास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पात्र की पहचान करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं ।जिससे समय रहते निर्माण कार्य शुरू हो चुके सके।
आवेदन कैसे करें
आवेदन यूनिफाइड वेब पोर्टल pmay– urban.gov.in की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि नगरीय निकायों को योजना बद ढंग से झुगी मुक्त बनाया जाए ।