मप्र में दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, इन 20 जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश मचाएगी तबाही
Jul 14, 2025, 10:27 IST
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई जिलों में तूफानी बारिश हो रही है। बारिश होने से एक तरफ जहां मौसम ठंडा है वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह पानी भरने से परेशानियां बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज राज्य के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 36 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है वहीं आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
आज होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी ग्वालियर में बारिश पर ब्रेक नहीं लगेगा। लो प्रेशर एरिया, चक्रवात और ट्रफ लाइन मिलकर एक स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से बारिश हो रही है। नरसिंहपुर और रीवा संभाग में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदा नदी भी अब रौद्र रूप दिखाने लगी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बढ़ को लेकर अलर्ट रहने का आदेश दिया है।
इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आज उज्जैन मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश होगी।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजगढ़, सागर,गुना,शिवपुरी, अशोक नगर, रतलाम,शिवपुरी और छतरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश
मध्य प्रदेश के मुरैना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, सीधी, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरगा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, और पांढुर्णा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।