{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में को मोहन यादव सरकार ने दी बड़ी सौगात, 138 करोड़ रुपए से बनेगी शिक्षा की नई इमारतें

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार ने शिक्षा की नई इमारतें बनाने हेतु करोड़ों रुपए का बजट पास किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के बड़वानी जिले में शिक्षा की नई इमारतें बनाने के लिए 138 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी है। धरती आबा योजना के तहत जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है। जिसके तहत जिले में जनजातीय समुदाय के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी स्वीकृति दी है। जिसमें 138.38 करोड़ रुपए की लागत से शिक्षा की नई इमारतें बनेगी। इससे स्कूल, कॉलेज व छात्रावास में पढ़ाई करने वाले हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने  बताया कि धरती आबा योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में नए भवनों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 138.38 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिले में जनजातीय कार्य विभाग से बन रहे सांदीपनि स्कूलों के अलावा अब छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा। जिले के

सभी विकासखंडों में 9 छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा। इसमें प्रत्येक 100 सीटर छात्रावास का निर्माण कार्य चार करोड़ की लागत से होगा। जिले में सेंधवा और सिलावद में बालक-बालिका के दो छात्रावास बनेगा। इसके अलावा तलवाड़ा बुजुर्ग, पाटी, अंजड़, निवाली व राजपुर में भी छात्रावास बनेंगे। इसके साथ अधीक्षकों के 22.78 लाख रुपए की लागत से आवास बनेंगे। यह सिलावद, बड़वानी, बोरलाय, बोकराटा, राजपुर, ठीकरी, देवली, सेंधवा, जोगवाड़ा, निवाली व पानसेमल में बनेंगे।

बड़वानी का एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय बनेगा

धरती आबा योजना के तहत बड़वानी का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भवन 1.80 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। यह भवन पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। नया भवन बनने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगा। वहीं अंजड़ शासकीय कॉलेज का 50 सीटर छात्रावास 4.04 करोड़ की लागत से बनेगा। आठ कन्या आश्रम शालाएं बनेगी। प्रत्येक की लागत 2.75 करोड़ रुपए रहेगी। जिले के 12 हायर सेकंडरी स्कूलों का निर्माण होगा। प्रत्येक स्कूल की लागत छह करोड़ रुपए रहेगी। जिले के बोकराटा, लिंबी, चौकी, पलसूद, दवाना, बादरकच्छ, हरिबड़, गवाड़ी, चाचरियापाटी, धनोरा, झोपाली व मालवन में नए हायर सेकंडरी स्कूल के भवन बनाए जाएंगे।