मप्र के इन 50 जिलों में बिछेगा आधुनिक सड़कों का जाल, मिलेगी सीधी शहरी कनेक्टिविटी, पढ़े पूरी खबर
MP New Road Project: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आजकल सड़क परियोजना पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के हर गांव की कनेक्टिविटी सीधी शहरों से की जा रही है। सामने यह जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के एक जिले में 11 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा इससे 50 से अधिक गांवों शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
आधुनिक सड़कों का होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग के द्वारा 54.90 करोड रुपए की लागत से 11 नई ग्रामीण सड़के तैयार किए जाएंगे। इन सभी सड़कों की कुल लंबाई 41 किलोमीटर के आसपास होगी। लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिन सड़कों का निर्माण किया जाएगा, उन सड़कों पर आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। यह ज्यादातर कर के ग्रामीण क्षेत्र में बनेगी।
आधुनिक तकनीक से होगा सिटी लिंक रोड का निर्माण-
ग्रामीण इलाकों के सड़कों के साथ सिविल लाइन मकरोनिया सिटी लिंक मार्ग भी बना है जिनका एक बार फिर से कायाकल्प किया जायेगा। इस बार सिटी लिंक रोड का निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा।
सड़कों पर की जाएगी व्हाइट टॉपिंग
लोक निर्माण विभाग 3.5 किलोमीटर लंबे इस लिंक सिटी रोड पर 10.60 करोड रुपए की लागत से व्हाइट टॉपिंग करेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डामर सड़क पर 4 से 5 साल में मरम्मत करनी पड़ती है लेकिन वॉइट टॉकिंग से अगर इसका निर्माण होता है तो यह सड़क लगभग 20 साल तक नहीं बनी रहेगी इसको मरम्मत की जरूरत नहीं होगी।
आपको बता दे कि इन सड़कों का निर्माण सागर जिले में किया जा रहा है। निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक सड़क की लंबाई 2.40 किलोमीटर से लेकर 8 किलोमीटर के बीच होगी। PWD के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी सड़कों का निर्माण 8 से 12 महीने के बीच पूरा कर लिया जाएगा।
शहर से जुड़ जाएंगे सागर जिले के गांव
सड़कों का निर्माण होने से सागर जिले के गांव शहर से सीधे जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को बेहद फायदा होगा। गांव से शहरों तक की यात्रा आसानी से तय की जा सकती है। सफर भी बेहद आसान हो जाएगी।