मप्र के इस शहर में विदेश के तर्ज पर बनेगा मॉडर्न कमर्शियल शॉपिंग मॉल, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
Jul 18, 2025, 16:32 IST
IDA Big Project : इंदौर में विदेश के दर्ज पर एक बड़ा कमर्शियल शॉपिंग मॉल बनने वाला है। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण पीपीपी मॉडल पर काम शुरू करने वाला है। शहर में पहले से ही स्टार्टअप पार्क कन्वेंशन केंद्र और स्पोर्ट्स पार्क था और अब कमर्शियल शॉपिंग मॉल भी बनने वाला है। मंजूरी के लिए शासन को प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
IDA के द्वारा अब आधुनिक कमर्शियल मॉल भी PPP मॉडल पर बनने वाला है। कंसल्टेंट पुनीत पांडे ने नक्शा और डिजाइन तैयार कर लिया है। इसकी बिल्डिंग विदेश के तौर पर बनाई जाएगी।इस बिल्डिंग को बनाने में 87 करोड रुपए का अनुमान है।
IDA के सीईओ आरपी अहिरवार ने जानकारी दिया कि इस कमर्शियल बिल्डिंग का पीपीपी मॉडल पर बनाने की मंजूरी के लिए बैठक बोर्ड में चर्चा की जाएगी और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
आठ मंजिला होगी यह बिल्डिंग
आइडिया के द्वारा पीपीपी मॉडल पर चार प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अगर यह काम खुद करते तो उन्हें 2789 करोड रुपए खर्च करने पड़ते। लेकिन अभी उन्हें बेहद कम खर्च जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर हर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
हमको तो सबसे बड़ी बात है कि इस मॉल में विदेश के तर्ज पर सामान उपलब्ध कराई जाएगी। यहां लोगों को हर आधुनिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगे और एक छत के नीचे ही हर जरूरी सामान की खरीदारी लोग कर पाएंगे। जल्दी इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा और डीपीआर तैयार होने के बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर लिया जाएगा।