{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मुक्तिधामों की बदहाली पर विधायक नाराज, सुधार के लिए लिखा पत्र

 

Chhatarpur News: महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों के मुक्तिधाम वर्षों से बदहाल स्थिति में हैं। न छांव की व्यवस्था है, न बैठने की सुविधा और कई स्थानों पर टूटे हुए टीनशेड हैं। बरसात हो या धूप, अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस स्थिति से परेशान होकर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने नौगांव जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर मांग की है कि क्षेत्र के सभी जर्जर मुक्तिधामों की हालत सुधारने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने पत्र में लिखा कि अंतिम संस्कार केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सामाजिक गरिमा का विषय है, और हर नागरिक को इसके लिए सम्मानजनक व्यवस्था मिलना चाहिए।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कई मुक्तिधामों तक पहुंचने वाले रास्ते भी खराब हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को वहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है। कहीं टीनशेड जर्जर हैं तो कहीं पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है।विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि वे खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लें और बजट स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य तक की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने इसे सिर्फ विकास का नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का मामला बताया है।