{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिना सुरक्षा गार्ड के जा रही कार से बदमाशों ने 61 लाख की लूट की

 

Chhatarpur News: गौरिहार थाना क्षेत्र के सिचहरी तिराहा के पास बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने एक कार को रोककर 61.17 लाख रुपए लूट लिए। कार में कैश सरबई की ओर ले जाया जा रहा था। घटना के समय कार में दो लोग सवार थे।

कार चालक मनीष कुमार ने बताया कि वह महोबा से कैश लेकर सरबई जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और कट्टा दिखाकर कार को रोका। उन्होंने धमकाकर कार में रखा पूरा कैश ले लिया। घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस ने एमपी-यूपी बॉर्डर और अन्य सड़कों पर नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।

कंपनी ने बिना सुरक्षा गार्ड के निजी वाहन से एटीएम के लिए कैश ले जाने का जिम्मा लिया था, जिससे सुरक्षा में चूक हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरियादी से पूछताछ कर रही है। जांच में शक जताया गया कि इस पूरे घटनाक्रम में कहीं न कहीं फरियादी का कनेक्शन हो सकता है, क्योंकि बाइक सवारों द्वारा इतनी बड़ी लूट मुख्य सड़क पर अंजाम देना संदिग्ध है।

सागर आईजी ने लुटेरों की जानकारी देने और पकड़वाने वाले के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दस टीमों का गठन किया है। टीमें सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी हैं।

पुलिस ने पहले ही दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।