मंडी में चना और मसूर के न्यूनतम दाम बढ़े, गेहूं के भाव में भी दिखी तेजी
Jul 30, 2025, 13:30 IST
Bina News: मंगलवार को खुरई कृषि मंडी में बारिश के बीच 156 क्विंटल अनाज की आवक हुई। गेहूं के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली और मील क्वालिटी गेहूं का न्यूनतम दाम 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। अधिकतम दाम 2801 रुपए रहा, जबकि शरबती गेहूं की आवक नहीं हो रही है।
चना और मसूर के न्यूनतम दामों में भी उछाल आया है। चने का न्यूनतम भाव 5791 से बढ़कर 5891 रुपए हुआ, वहीं मसूर का न्यूनतम दाम 5600 से बढ़कर 6575 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। हालांकि अधिकतम दामों में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई।
मूंग के दाम घटकर 7180 रुपए रह गए। हरे मटर और सरसों की आवक नहीं हुई। सोयाबीन के दाम 4500 से 4536 और तेवड़ा के 3451 रुपए प्रति क्विंटल रहे। किसानों का कहना है कि मसूर की कीमतों में दो-तीन दिन तेजी रही तो उन्हें अच्छा लाभ मिल सकता है।