{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सांदीपनि विद्यालय में शिक्षक-पारिवारिक संघ की बैठक, टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा के शासकीय सांदीपनि विद्यालय के माध्यमिक विभाग में हाल ही में शिक्षक-पारिवारिक संघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 60 अभिभावक शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सहशैक्षिक प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराना और स्कूल की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करना था।

बैठक में बच्चों ने अपने सत्र 2024-25 के दौरान सीखे गए महत्वपूर्ण पाठ और कौशल अभिभावकों के साथ साझा किए। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के परिणामों की अंकसूची प्रदान की गई और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।

कक्षा 8वीं में नयन कुशमया ने 517 अंक (86.17%) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, गौरी द्विवेदी 515 अंक (85.84%) से द्वितीय और अर्पित अग्रवाल तथा शिवम साहू 508 अंक (84.66%) से तृतीय स्थान पर रहे। 7वीं कक्षा में ओम कुमार अग्रवाल ने 585.2 अंक (97.5%) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। गार्गी गुप्ता और मानवी अग्रवाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। छठवीं कक्षा में करीना अहिरवार ने 554 अंक (92.33%) के साथ प्रथम स्थान, जय अग्रवाल 520 अंक (86.66%) से द्वितीय और आरुषी राजपूत 491 अंक (81.83%) से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैठक में अगस्त माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें 8वीं, 7वीं और 6वीं कक्षा के अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक भरतलाल असाटी ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 के ओलंपियाड परीक्षा के दूसरे राउंड में 14 छात्रों का चयन हुआ, जिनमें ओम अग्रवाल ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया।

बैठक में ज्ञानसिंह प्रभारी प्राचार्य, अहिरवार, रक्षा पाठक, मयंक जैन, नीरज सोनी, सुरेंद्र कुमार अहिरवार सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग के संकल्प के साथ किया गया।

इस प्रकार की बैठकें न केवल बच्चों की अकादमिक प्रगति को उजागर करती हैं, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर स्कूल की गुणवत्ता और उपस्थिति में सुधार करने का अवसर भी प्रदान करती हैं।