{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

 

संरक्षा, सुरक्षा और सुचारू ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

इसमें 4 व 5 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 59346 नागदा-रतलाम पैसेंजर और गाड़ी संख्या 59345 रतलाम-नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी। वहीं 4 व 5 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस उज्जैन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

वहीं 4, 5 व 6 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 69214 इंदौर-उज्जैन मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और चिंतामन गणेश से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी। इसके अलावा 4, 5 व 6 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन-इंदौर मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और उज्जैन से चिंतामन गणेश के बीच निरस्त रहेगी। इधर 4 व 5 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर-इंदौर- देवास-उज्जैन मार्ग से चलेगी।