बिना तैयारी मोबाइल एप से उपस्थिति का आदेश, मंडी कर्मचारियों ने जताई आपत्ति
Burhanpur News: बुरहानपुर समेत प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में अब मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश का संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है। मोर्चा ने मंडी बोर्ड भोपाल के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर इस आदेश को स्थगित करने की मांग की है।
संघ के संयोजकों का कहना है कि कई मंडियों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, न ही सभी कर्मचारियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल हैं। दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में नेटवर्क और बिजली की समस्या भी रहती है। इन परिस्थितियों को बिना समझे यह आदेश लागू कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।
संघ ने यह भी बताया कि 9 जनवरी 2025 को थंब मशीन से उपस्थिति लेने का आदेश जारी हुआ था, जिसके लिए सभी मंडियों में करोड़ों रुपए खर्च कर मशीनें लगाई गई थीं। अब अचानक मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज कराने का नया आदेश आ गया है।
संघ का कहना है कि बिना ज़मीनी समस्याओं को समझे ऐसे फैसले लेना व्यवहारिक नहीं है। इसलिए आदेश पर पुनर्विचार कर असुविधा से बचा जाए।