{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भिंड में बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत

 

Shivpuri News: भिंड के गोहद चौराहा स्थित स्टेशन रोड पर मंगलवार देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में सत्यवीर सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। सत्यवीर की बाइक नारायण गार्डन के पास थी, तभी दूसरी बाइक ने टक्कर मारी। परिजन ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति के कारण ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सड़क पर वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए। घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है।