{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फर्जी आधार कार्ड से सिमकार्ड बेचने वाला इनामी गिरफ्तार

 

Shivpuri News: दिनारा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उससे सिमकार्ड निकालकर बेचने वाले फरार इनामी कदम सिंह यादव (26) को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी करीब 4 साल से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2022 को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। पहले ही इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कदम सिंह यादव को कारोठा तिराहा करैरा से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि अब इस मामले में जांच और कार्रवाई जारी है।

यह गिरफ्तारी फर्जी सिमकार्ड और आधार कार्ड से जुड़े अपराधों में कानून की कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है।