मध्य प्रदेश का दूसरा प्लैटेड इंडस्ट्री पार्क बनेगा इस जिले में, 96 उद्योगों को मिलेंगे 1000 वर्ग फुट के प्लॉट
इस साल फरवरी में शुरू हुए मप्र के पहले मंडीदीप फ्लैटेड इंडस्ट्री एरिया के बाद जल्द गोविंदपुरा में प्रदेश का दूसरा फ्लैटेड प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा। गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया के एच और एफ सेक्टर के बीच दो खाली पड़े इंडस्ट्रियल प्लॉट पर ये बहुमंजिला इंडस्ट्री एरिया विकसित होगा। बीते साल मप्र सरकार ने उद्योगों के लिए जमीन की दिक्कतों को देखते हुए बहुमंजिला इंडस्ट्री एरिया बनाकर फ्लैट की तर्ज पर प्लाट देने का निर्णय किया था।
इस साल राजधानी में हुई भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद मंडीदीप में प्रदेश के पहले फ्लैटेड इंडस्ट्री एरिया का काम शुरू किया गया था। हाल ही में राजधानी में स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया में एमएसएमई विभाग ने एफ और एच सेक्टर के बीच दो खाली पड़े औद्योगिक प्लाट देखे और इस पर फ्लैटेड इंडस्ट्री एरिया की योजना बनी है। लगभग 12500 वर्गमी क्षेत्र में जी +5 मंजिला आधुनिक भवन बनेगा। लघु उद्योग निगम को दिए प्रोजेक्ट की शुरूआती लागत लगभग 40 करोड़ है। गारमेंट, फार्मा, इंजीनियरिंग कम्पोनेंट जैसे उद्योग इसमें आएंगे।
ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिक रूम, कैंटीन आदि बनेंगे। हर फ्लोर पर 1 हजार वर्गफीट की जगह उद्योगों को दी जाएगी। फर्स्ट - सेकंड फ्लोर पर बड़ी जगह की आवश्यकता होने पर एक साथ दो प्लॉट उद्योग ले सकेंगे। उसके ऊपर के फ्लोर पर एक ही प्लाट की अनुमति होगी। 6 पैसेंजर लिफ्ट और माल आदि ढोने के लिए 2 लोडिंग ऑटो हर मंजिल तक ले जानी वाली लिफ्ट लगेंगी।