{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश में पहला पावरलूम क्लस्टर तैयार, जल्द शुरू होगा प्लॉट आवंटन

 

MP News: राज्य का पहला पावरलूम क्लस्टर 7.61 हेक्टेयर में बनकर तैयार हो गया है। यहां 2400 से 10 हजार वर्ग फीट तक के कुल 161 प्लॉट विकसित किए गए हैं। इसका उद्देश्य शहर के बीच चल रहे पावरलूम कारखानों को बाहर शिफ्ट करना और आधुनिक सुविधाओं के साथ उद्योग स्थापित करना है।

करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से मोहम्मदपुरा में बने इस क्लस्टर में पहुंच मार्ग, बिजली उपकेंद्र और अन्य विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। अनुमान है कि यहां करीब 10 हजार पावरलूम लग सकेंगे।

फिलहाल शहर में करीब चार हजार पावरलूम कारखाने और 35 हजार से अधिक पावरलूम संचालित हो रहे हैं, जो सघन आबादी के बीच होने से शोर और प्रदूषण का कारण बनते हैं। इससे लोगों में टीबी और दमा जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक है। क्लस्टर में शिफ्ट होने से इन समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है।

टेक्सटाइल उद्योग घाटे में चल रहा है, जिसका कारण कच्चे माल के बढ़ते दाम और उत्पादन लागत में वृद्धि है। उद्योगों के नवीनीकरण और नई मशीनों के लिए सब्सिडी की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है।

इस परियोजना को शुरू करने के प्रयास ढाई दशक पहले हुए थे। कांग्रेस सरकार के समय प्रस्ताव और जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन काम अधूरा रह गया। 2018 में फिर मांग तेज हुई, जिसके बाद बजट स्वीकृत हुआ और निर्माण शुरू हुआ, जिसे पूरा होने में सात साल लगे। अब प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया भोपाल से विभागीय पोर्टल के जरिए होगी, जिसकी जानकारी स्थानीय स्तर पर दी जाएगी।