{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 18 डीआईजी के तबादले, इन जिलों के एसपी बदलें 

 

MP transfer news: मध्य प्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसर का तबादला किया गया है जिसमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल है। गृही मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद इन अधिकारियों का तबादला किया गया है।

 आपको बता दे कि जो आदेश जारी किया गया है उसमें अशोकनगर और धार जिले के एसपी भी बदल दिए गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए हैं वहीं छतरपुर बालाघाट छिंदवाड़ा इंदौर ग्रामीण भोपाल ग्रामीण और रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की नियुक्ति की गई है।

 नई नियुक्तियों में विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को बालाघाट का डीआईजी, मनोज कुमार सिंह को इंदौर ग्रामीण का डीआईजी, राकेश कुमार सिंह को डीआईजी  छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और सचिंद्र चौहान को डीआईजी सागर बनाया गया है। आपको बता दे की  मुख्यमंत्री मोहन यादव जब से राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं तब से राज्य में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है।

Ips