{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, राज्य के कई तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

 
MP Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। राजधानी भोपाल में प्रशासनिक कार्यों की सुगमता के लिए तहसीलदारों, अपर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के अस्थाई पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है। तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू कर दिया गया है। देखते हैं किन लोगों का हुआ है ट्रांसफर....
इन तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर
● हुजूर: आलोक पारे, अनुराग त्रिपाठी।
● कोलार: यशवर्धन सिंह।
● बैरसिया: दिलीप चौरसिया, एनएस परमार, भूपेन्द्र कैलासिया, अतुल शर्मा, राजेंद्र त्यागी।
● बैरागढ़: हर्ष विक्रम सिंह, केपी पंडोले, दिनकर चतुर्वेदी।
● गोविंदपुरा: सौरभ वर्मा, राजेश गौतम, डीके साहू।
● टीटी नगर: कुनाल राउत, सुनीता देहलवार, निधि तिवारी।
● एमपी नगर: डीके द्विवेदी, अंकिता यदुवंशी, दुर्गा पटले।
● शहर वृत्त: करूणा दण्डोतिया, दृष्टि चौबे।
इनके भी आदेश
● अशोक सिंह को अधीक्षक भू-अभिलेख का प्रभार सौंपा।
● रामजी तिवारी को अपर कलेक्टर उत्तर में संबद्ध किया गया।
● इदरीश खान टीटी नगर में संबद्ध किया।
● तरूण श्रीवास्तव को कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख में संबद्ध।
● राकेश पिप्पल प्रभारी नायब तहसीलदार, तहसील कोलार, मिट्ठू लाल पंवार प्रभारी नायब तहसीलदार, तहसील हुजूर और प्रेमप्रकाश गोस्वामी प्रभारी नायब तहसीलदार, बैरसिया तहसील को छोडक़र भोपाल जिले की अन्य सभी तहसीलों के लिए) रेरा, सरफेसी एक्ट और अन्य सभी प्रकार की वसूली के प्रकरणों को एकीकृत रूप से पंजीकृत करेंगे।
● शुभम जैन को हुजूर कार्यालय में संलग्न किया।