mp news : राजधानी में बड़ा बायोटेक सेंटर बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार
22 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले निवेश आयोजन में बड़ी बायोटेक कंपनियों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीधी चर्चा करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को बायोटेक क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि मप्र में बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं।
हैदराबाद में होने वाले आयोजन के लिए बायोटेक सेक्टर की कई कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की योजना राजधानी में एक बड़झ बायोटेक सेंटर स्थापित करने की है। शहर में आइसर, मैनिट, निरेह, एम्प्री और भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान जैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थान मौजूद हैं। भोपाल, मंडीदीप और पीथमपुर में कई बड़ी फार्मा यूनिट्स मौजूद हैं।
आईटी पर भी फोकस
हैदराबाद में डेल, गूगल, आईबीएम, टीसीएस, विप्रो, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, एचसीएल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के कैंपस हैं। इसलिए आयोजन में आईटी, ड्रोन, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर और एनिमेशन ग्राफिक्स नीतियों का प्रेजेंटेशन करके निवेश आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए अलग राउंड टेबल सत्र होगा। उद्योग और पर्यटन की निवेश नीतियां भी सामने रखी जाएंगी। निवेशकों से सीएम वन टू वन बात करेंगे।
बेंगलुरू में प्रदेश को टियर II शहरों का इनोवेशन हब बताया
एमपीएसईडीसी ने बेंगलुरु टेक समिट में पवेलियन लगाकर मप्र को टियर II शहरों का बड़ा इनोवेशन हब बताया है। पवेलियन में 15 आईटी पार्क, 6 आईटी एसईजेड और 1200 टेक स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गई है।