{"vars":{"id": "115716:4925"}}

देश में सबसे ज्यादा दाम पर मध्यप्रदेश सरकार खरीद रही गेहूं

देश में सबसे ज्यादा दाम पर मध्यप्रदेश सरकार खरीद रही गेहूं
 

 मध्यप्रदेश में इस समय देश में सबसे ज्यादा महंगी दर पर सरकार गेहूं खरीद रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2600 रुपये प्रति ​क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है। यह हरियाणा और पंजाब से भी आगे है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सबसे अ​धिक भला कर रही है। सरकार ने मध्यप्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने में बड़ा कदम उठाया है। 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये निर्धारित किया हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 175 रुपये प्रति ​क्विंटल बोनस दिया हुआ है। ऐसे में मध्यप्रदेश में इस समय 2600 रुपये प्रति ​क्विंटल के हिसाब से गेहूं बिक रही है। यह पूरे देश में सर्वा​धिक गेहूं का भाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाव हरियाणा और पंजाब जैसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्यों में भी सर्वा​धिक है। मुख्यमंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक को संबो​धित कर रहे थे। उन्होंने अ​धिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद के कार्य को पूरी पारद​र्शिता से पूरा किया जाए। किसानों का समय पर भुगतान किया जाए। इसके अलावा उठान का कार्य भी तेजी से होना चाहिए। 30 अप्रैल तक स्टॉल बुक कर चुके किसानों से 5 मई तक खरीद कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए। 


राशन कार्ड धारक जल्द करवाएं ई केवाईसी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राशन कार्ड धारकों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो, इसके लिए परिवार के लाेगों को भी सजग रहना चाहिए। उन्होंने अ​धिकारियों को पात्र परिवारों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने उज्ज्वला योजना, गैस पाइपलाइन वितरण समेत अन्य जनकल्याणकारी नीतियों पर भी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करने की बात कही। प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वेयरहाउस अब क्यूआर कोड युक्त होंगे। इनकी निगरानी के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर भोपाल में बनाया जा रहा है। इन गोदामों की बीमा सुरक्षा और गोदामों का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है।