मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान
summer holidays: मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। अब बच्चों को केवल अप्रैल महीने तक ही स्कूल में जाना होगा, उसके बाद छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। यह छुट्टियां 46 दिन रहेंगी। सरकार ने एक मई से इन छुट्टियों की घोषणा की है। इस दौरान निजी तथा सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
गर्मी शुरू होते ही मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ये बच्चों को बड़ी राहत की घोषणा कर दी है। इस बार गर्मियों के दौरान 46 दिन का अवकाश रहेगा। यह एक मई से शुरू होकर 15 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अध्यापकों के लिए एक मई से 31 मई तक छुट्टियां रहेंगी। उसके बाद उनको स्कूल में आना होगा।
शिक्षकों में नाराजगी
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने बच्चों की छुट्टियां 46 दिन की हैं जबकि अध्यापकों की छुट्टियां केवल एक मई से 31 मई तक रहेंगी। ऐसे में अध्यापक वर्ग में इसको लेकर नाराजगी है। शिक्षकों का कहना है कि उनको अवकाश का समय कम दिया गया है जबकि बिना बच्चों के उनका स्कूलों में कोई काम नहीं है। ऐसे में सरकार ने उनके साथ अच्छा नहीं किया है। अध्यापकों ने कहा कि सरकार को उनकी भी छुट्टियां 15 जून तक करनी चाहिएं।
त्योहारों के लिए भी छुट्टियों की तारीख घोषित
मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण अवकाश भी घोषित कर दिए हैं। इनमें कुछ महत्वपूर्ण त्योहार तथा अन्य पर्व आते हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार एक से तीन अक्तूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा। 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक दीपावली अवकाश रहेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर से चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।