{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP news : मध्य प्रदेश सीएम आज किसानों को क्षतिपूर्ति, लाडली बहनों को उज्जवल योजना की राशि जारी करेंगे

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तराना में आएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम से वे प्रदेश की 29 लाख पंजीकृत लाड़ली बहनों जो कि उज्जवला योजना की भी हितग्राही है, को गैस सिलेंडर सब्सिडी की अंतर राशि करीब 45 करोड़ रुपए जारी करेंगे।

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि करीब 11 बजे तराना में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव उज्जैन जिले में प्रभावित सोयाबीन वाले 1126 गांवों के किसानों के खातों में दो अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपए की राहत व क्षतिपूर्ति राशि जारी करेंगे।

इसमें उज्जैन जनपद के 124 प्रभावित गांवों में 30 करोड़ रुपए, कोठी महल के 14 गांवों में 79 लाख 60 हजार रुपए, घट्टिया के 128 गांवों में 28 करोड़ 50 लाख
रुपए, खाचरौद के 110 गांवों में 36 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए, नागदा के 64 गांवों में 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपए, उन्हेल के 50 गांवों में 12 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए, बड़नगर के 193 गांवों में 35 करोड़ रुपए, महिदपुर के 114 गांवों में 25 करोड़ रुपए, झारड़ा के 113 गांवों में 25 करोड़ रुपए, तराना के 114 गांवों में 24 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपए और माकड़ौन के 102 गांवों के किसानों को 24 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की जाएगी।

इसके अलावा कुछ विकास कार्यों का भूमि पूजन भी सीएम करेंगे। भाजपा नगराध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि तराना में कार्यक्रम के बाद सीएम भोपाल रवाना हो जाएंगे। वे सोमवार को पुनः उज्जैन आएंगे। यहां दीपावली मिलन समारोह आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे।