{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज आवाज वाली बुलेट जब्त, नाबालिगों को चेतावनी

 

Tikamgarh News: निवाड़ी पुलिस ने पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाली दो बुलेट बाइक जब्त की हैं। ये कार्रवाई यातायात प्रभारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे साइलेंसर जांच अभियान के तहत की गई। जांच के दौरान बाइकों को स्टार्ट कर साइलेंसर की तेज आवाज की पुष्टि की गई, जिसके बाद दोनों बाइकों को थाने भेजा गया।

इसके अलावा, पुलिस ने दो स्कूटी सवार नाबालिगों को भी रोका। चालान की जगह उनके माता-पिता को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने दें।

पुलिस ने बताया कि हाल ही में निवाड़ी में बिना नंबर की गाड़ियों और तेज आवाज वाली बुलेट से स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह घूमने की घटनाएं बढ़ गई थीं। इससे स्थानीय लोगों और छात्रों को परेशानी हो रही थी।

तेज साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है और लोगों की शांति भंग होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है और आगे भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।