{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लोक अदालत में बड़ी सफलता, 331 प्रकरणों का समाधान और 1.48 करोड़ रुपए के समझौते

 

Bina News: हाल ही में आयोजित लोक अदालत में छह खंडपीठों में कुल 331 प्रकरणों का निराकरण किया गया और लगभग 1.48 करोड़ रुपए के समझौते संपन्न हुए।

द्वितीय जिला न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित 154 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिसमें बिजली कंपनी के प्री-लिटिगेशन मामले भी शामिल थे। इन प्रकरणों में कुल 22,48,358 रुपए के समझौते हुए। तृतीय जिला न्यायाधीश के न्यायालय में पति-पत्नी से जुड़े 9 प्रकरणों का समाधान किया गया, जिसमें 1,35,000 रुपए के समझौते हुए।

वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश के खंडों में भी कुल 24 और 74 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिनमें क्रमशः 15,86,554 रुपए और 24,30,936 रुपए के समझौते हुए। वरिष्ठ खंड के अन्य न्यायाधीशों ने 22 और 48 प्रकरणों का समाधान किया, जिनमें 11,97,000 और 24,50,887 रुपए के समझौते संपन्न हुए।

इस आयोजन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ताओं ने भी सहयोग दिया। लोक अदालत के माध्यम से न केवल मामलों का त्वरित निपटारा हुआ, बल्कि न्याय प्रणाली में लोगों के विश्वास को भी मजबूत किया गया।

इस तरह की पहल यह दर्शाती है कि सामूहिक प्रयास और न्यायिक सहयोग से लोगों के विवादों का शीघ्र समाधान संभव है और न्याय तक पहुंच सुगम बन सकती है।