{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में गुमटी संचालक ने लोडर चालक को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने जाम लगाया

 

Chhatarpur News: मातगुवां थाने के सामने लोडर वाहन चालक और पान गुमटी संचालक के बीच विवाद हो गया। चालक का वाहन रोकते समय गुमटी से टकरा गया, जिससे गुमटी संचालक गुस्से में आ गया और उसने लोहे की रॉड से चालक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक को उसके छोटे भाई अंशुल राठौर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन मातगुवां पहुंचे और थाने के सामने सागर-कानपुर हाइवे पर शव रखकर दो घंटे तक जाम लगाया। परिजनों ने मांग की कि आरोपी गुमटी संचालक पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। सूचना मिलते ही सीएसपी, बिजावर एसडीओपी और मातगुवां पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी देर की समझाइश के बाद परिजन सड़क से हटे और शव का अंतिम संस्कार छतरपुर में कराया गया।

मृतक विनोद (30) पिता ठाकुर दीन राठौर, सटई रोड, छतरपुर का निवासी था और लोडर वाहन चलाता था। घटना के दिन वह खंडवा जा रहा था और गुमटी पर गुटखा लेने के लिए रुका। वाहन का शीशा गुमटी से टकराया, जिससे विवाद बढ़ा। चालक ने नुकसान की भरपाई की बात कही, लेकिन गुमटी संचालक ने हमला कर दिया।

थाना प्रभारी अंकुर चौबे ने बताया कि चालक को बीपी की शिकायत भी थी और दवा लेने के बाद उल्टियां हुईं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। पुलिस दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।