{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस

 

Burhanpur News: जिले में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है। बुधवार को भी आसमान में बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई। दोपहर के समय कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन इतनी कम कि लोगों को महसूस तक नहीं हो सकी। इसके बाद तेज धूप निकलने से गर्मी और उमस और ज्यादा बढ़ गई।

इस साल अब तक केवल 24 इंच बारिश हुई है, जो पिछले पाँच वर्षों की तुलना में सबसे कम है। जिले में लगातार चार दिन से बारिश नहीं हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार बादल छाने और फिर धूप निकलने के कारण मौसम में असहजता बनी हुई है।

गणेशोत्सव के बीच ताप्ती नदी का जलस्तर भी उतार-चढ़ाव कर रहा है। कुछ दिनों पहले पानी घटा था, लेकिन बुधवार को जलस्तर बढ़कर 217.960 मीटर तक पहुँच गया। नदी का खतरे का निशान 220.800 मीटर है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है।

खेती की बात करें तो हाल ही में हुई बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है। इस वजह से अभी तक फसलों को नुकसान का खतरा नहीं है। किसान इस समय अपनी फसलों की देखरेख और खेतों की सफाई में लगे हुए हैं। हालांकि मौसम की अनिश्चितता के कारण केला फसल पर सीएमवी वायरस का असर देखा जा रहा है। बाकी फसलें अभी सामान्य स्थिति में हैं।

मौसम के उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बदलाव का शिकार हो रहे हैं।