{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में हुई कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, फसलों पर बढ़ने लगा इल्लियों का प्रकोप

 

MP Weather: मध्य प्रदेश राज्य के कई जिलों में इस बार हुई कम बारिश ने किसने की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है। जिस कारण से प्रदेश के किसानों कि फैसले अब पीली पड़ने लगी हैं। इतना ही नहीं कम बारिश की वजह से फसलों में अब किट और रोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में टोने-टोटकों के बाद एक दिन हुई बारिश के बाद बीते 20 दिन से क्षेत्र में फिर बारिश नहीं हुई। इससे फसलें सूखने लगी हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। फसलें पीली पड़ने लगी हैं। - किसान परेशान हैं। पानी की किल्लत बढ़ गई है।

बारिश नहीं हुई तो होगा उत्पादन में नुकसान

किसानों ने बताया बारिश नहीं हुई, तो उत्पादन कम होने की आशंका है। हल्की जमीनों पर लगी फसलें पूरी तरह सूख गई हैं। खेतों में न दाना दिख रहा, न फली। भेरूलाल जागीरदार, मेहरबान सिंह मोरी, रामेश्वर चौधरी, कुशाल सिंह राठौर, अनोखीलाल पाटीदार सहित कई किसानों ने बताया फसलों को - नुकसान हो रहा है। पौधों के निचले हिस्से में पीलापन आ गया है। इससे चिंता बढ़ गई है। फसलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। निरंजन गुजराती ने बताया फव्वारा पाइप-लाइन से पानी देकर फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इल्लियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। किसान महंगी दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। अच्छी बारिश की कामना के लिए गांव में फिर से जतन शुरू हो गए हैं। खिलेड़ी बस स्टैंड स्थित वरदायक विश्व मंगल हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है।