{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हाईवे पर वाहन की टक्कर से तेंदुआ घायल, इंदौर रेफर

 

Barwani News: अंजड़-ठीकरी हाईवे पर ग्राम कुआं के पास बुधवार रात सड़क पार कर रहे एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तेंदुआ घायल होकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। ठीकरी टीआई नाथूसिंह रंधा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए।

वन विभाग की टीम बड़वानी से मौके पर पहुंची और घायल तेंदुए को जाली डालकर पिंजरे में सुरक्षित पकड़ा। प्राथमिक इलाज के लिए उसे बड़वानी लाया गया, जहां जांच में पता चला कि वह 2 साल की मादा तेंदुआ है और कान के पास हल्की चोट लगी है। अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ स्वस्थ है और हालत स्थिर है।

बेहतर उपचार के लिए तेंदुए को इंदौर के कमला नेहरू पार्क भेजा गया। इस कार्रवाई में वन विभाग और पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।