{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नवोदय में 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 तक

 

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जिले के शासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर 2025 तक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 8वीं का एक सेक्शन है, लेकिन समिति के नए निर्देशानुसार अगले सत्र 2026 के लिए 40 बच्चों का नया सेक्शन खोला जा सकता है इसलिए जिला आगर-मालवा के मूल निवासी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें।