बारदाना की कमी से मूंग की खरीदी ठप, बारिश में भीगने का डर लेकर लौटे किसान
Damoh News: खड़ेरी के मूंग खरीदी केंद्र पर गुरुवार को भारी संख्या में किसान उपज लेकर पहुंचे, लेकिन बारदाना न होने के कारण खरीदी शुरू नहीं हो सकी। सुबह से ही लगभग 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली केंद्र के बाहर खड़ी रहीं, लेकिन दोपहर तक कोई समाधान नहीं निकल सका। बारिश के चलते किसान खासे परेशान हैं क्योंकि खुले में रखी मूंग भीगने पर भारी नुकसान तय है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने पहले से स्लॉट बुक कर रखा था, इसके बावजूद खरीदी नहीं हो पाई। कई किसान तीन दिन से रोज ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं, पर हर बार उन्हें यही सुनने को मिलता है कि बारदाना नहीं आया। कपिल पटेल ने बताया कि सुबह से ट्रैक्टर लेकर खड़ा हूं, अगर बारिश में मूंग खराब हुई तो नुकसान बहुत बड़ा होगा।
अन्य किसानों ने भी खरीदी में देरी पर नाराजगी जताई। रामकरण ने कहा कि अब तुलाई भी नहीं हो रही और बारिश में अनाज कैसे बचाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा। विजय पटेल बोले कि खुले में ट्रॉली खड़ी है, कब तक सुरक्षित रहेगी? केंद्र के गेट भी बंद हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बारदाना भेजा जाए ताकि खरीदी शुरू हो सके। नहीं तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।इस बीच केंद्र प्रभारी राकेश पटेल ने कहा कि बारदाना की मांग भेज दी गई है और जल्दी ही खरीदी शुरू की जाएगी। विपणन अधिकारी इंद्रपाल राजपूत ने बताया कि बारदाना रवाना कर दिया गया है।