{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिला अस्पताल में बेड और सुविधाओं की कमी, मरीज परेशान

 

Chhatarpur News: पत्रा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच वार्ड पूरी तरह भरे हुए हैं और एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखना पड़ रहा है।

बच्चा वार्ड की स्थिति सबसे गंभीर है। निमोनिया, बुखार और डायरिया से पीड़ित बच्चों के लिए 30 बेड की क्षमता वाले वार्ड में 60 से अधिक बच्चे भर्ती हैं। परिजन मजबूरी में बच्चों को किसी तरह एडजस्ट करते हैं। वार्ड में लगे चार एसी खराब हैं और जिनमें काम कर रहे हैं, उनमें पानी टपकता रहता है। उमस भरी गर्मी में बीमार बच्चों के लिए यह और भी कठिनाई पैदा करता है।

मरीजों के परिजन कहते हैं कि हालात में सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल इलाज के बजाय समस्या का केंद्र बन जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को सुधार के निर्देश दिए जाएंगे ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।