बारिश से भरा कुटनी डेम बना आकर्षण, रिजॉर्ट में ठहरकर पर्यटक उठा सकेंगे बोटिंग का आनंद
MP News: मध्य प्रदेश में खजुराहो के पास स्थित कुटनी डेम हाल की बारिश से लबालब भर गया है, जिससे यहां बना कुटनी रिजॉर्ट एक बार फिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। टापू पर बने इस खूबसूरत रिजॉर्ट में अब सैलानी ना सिर्फ ठहर सकते हैं, बल्कि डेम में बोटिंग का भी मजा ले सकेंगे।
खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक नया अनुभव साबित हो रहा है, जहां विश्व धरोहर स्थलों की सैर के साथ अब प्रकृति की गोद में ठहरने और जल क्रीड़ा का अवसर भी मिल रहा है। कुटनी रिजॉर्ट का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम, भोपाल के अंतर्गत खजुराहो स्थित आरएम ऑफिस द्वारा किया जा रहा है।
डेम भरने के बाद अब रिजॉर्ट तक पहुंचने वाला ब्रिज पानी से घिर गया है, जिससे यहां का दृश्य और भी मनमोहक हो गया है। रिजॉर्ट के प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि डेम के लबालब भरने से अब पर्यटक लंबे समय तक ठहरने के लिए आ रहे हैं।रिजॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है और यहां उच्च श्रेणी के कमरे बनाए गए हैं, जो पर्यटकों को आरामदायक और यादगार अनुभव देते हैं। कुटनी रिजॉर्ट अब खजुराहो घूमने आने वालों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और सुविधा दोनों का संगम है।