{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश के इस स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, बड़ा हादसा टला

 

MP News: बुरहानपुर के लालबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के पहिए से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा और दो अन्य ट्रेनें भी देरी से रवाना हुईं।

ट्रेन सुबह 8:40 बजे पहुंचती है, लेकिन गुरुवार को यह 33 मिनट देर से 9:13 बजे आई। जैसे ही ट्रेन रुकी, एसी के बी-3 कोच के पहिए से धुआं उठता देखा गया। स्टेशन मैनेजर विनय मेहता ने तुरंत टेक्निकल टीम को बुलाया और भुसावल मंडल के अधिकारियों को सूचना दी।

जांच में पता चला कि कोच में हॉट एक्सल की समस्या है, जिससे ब्रेक में गर्मी बढ़ गई थी। यह तकनीकी खराबी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, इसलिए ट्रेन को तुरंत आउटर लाइन पर खड़ा किया गया और खराब कोच को अलग कर दिया गया।

बी-3 कोच में सवार 36 यात्रियों को अन्य एसी कोच में शिफ्ट किया गया। दो घंटे की प्रक्रिया के बाद ट्रेन 11:32 बजे रवाना हो सकी। भोपाल पहुंचने पर ट्रेन में नया एसी कोच जोड़ा गया।इस कारण दो हॉलीडे एक्सप्रेस ट्रेनें भी करीब आधा घंटा देरी से रवाना हुईं। हालांकि समय पर कार्रवाई और सतर्कता के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।